सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपरिमेय संख्याएँ

अपरिमेय संख्याएँ

अपरिमेय संख्याओं की परिभाषा
___________________

वे संख्याएँ जिन्हें p/q के रूप में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, जहाँ p और q पूर्णांक हैं और q ≠ 0, अपरिमेय संख्याएँ कहलाती हैं।

इसका मतलब है कि अपरिमेय संख्याओं को भिन्नों के रूप में नहीं लिखा जा सकता है।

अपरिमेय संख्याओं के उदाहरण
___________________

उदाहरण के लिए, √2, π (pi) और e (यूलर की संख्या) अपरिमेय संख्याएँ हैं।

अपरिमेय संख्याओं की विशेषताएँ
___________________

अपरिमेय संख्याओं की कुछ सामान्य विशेषताएँ हैं:

उनका दशमलव निरूपण अशांत और अनावर्ती होता है।

इसका मतलब है कि दशमलव के बाद अंक कभी भी दोहराते नहीं हैं और न ही कभी समाप्त होते हैं।

उन्हें कभी भी भिन्नों के रूप में नहीं लिखा जा सकता है।

अपरिमेय संख्या की पहचान
___________________

यदि कोई संख्या इनमें से किसी भी विशेषता को प्रदर्शित करती है, तो वह अपरिमेय संख्या है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2021 महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

      जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जनवि चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में शनिवार 10 अप्रैल, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर - 2020 है । ज0न0वि0 चयन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें   ज.न.वि.चयन परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ज.न.वि. चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरलीकृत कर ऑनलाइन कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवंम navodaya.gov.in/nys/en/Admission-JNVST / INVST-class/ के प्रवेश पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के निवास, उम्र, पात्रता इत्यादि का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा  उसके माता पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी की फोटो के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।  संलग्नक जे....