आज दिनांक 2 नवंबर 2022 को प्राथमिक विद्यालय ....... में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन श्री ...... की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई ,-
1- अभिभावकों व सदस्यों को बताया गया कि सभी बच्चों को नियमित एवं ड्रेस में विद्यालय भेजें
2.एसएमसी सदस्यों को बताया गया कि डीबीटी का पैसा जिन खातों में नहीं आया एवं आधार प्रमाणीकरण हो गया है उनका पैसा जल्द ही उक्त खातों में भेज दिया जाएगा।
3. एसएमसी सदस्यों को बताया गया कि बच्चों की 3 मासिक परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है अत: बच्चों को रोज विद्यालय भेजें एवं घर पर भी ध्यान दें
4 .अभिभावकों व सदस्यों को बताया गया कि सर्दियां आने वाली हैं अतः डीवीटी के माध्यम से जो 1200₹ आए हैं उसमें ₹200 का मेहरून कलर का स्वेटर अवश्य खरीद लें और स्वेटर सहित यूनिफॉर्म में ही बच्चों को स्कूल भेजें.
5.कक्षा 1 से 3 तक की कार्य work works विद्यालय को प्राप्त हो गई है एवं बच्चों को वितरित भी कर दी गई हैं जिससे सभी बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा अभिभावकों को निपुण लक्ष्यो के बारे में भी बताया गया
उक्त बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत बैठक को समाप्त कर दिया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें