सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एस०टी०एफ० जांच में फर्जी पाए गए शिक्षकों पर एफ आई आर करने का हुआ आदेश हेतु जनपदवार सूची।


महोदय,

अवगत कराना है कि उपर्युक्त विषयक "अपर पुलिस महानिदेशक," स्पेशल टास्क फोर्स, टीसी - 33 वी-2 विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ के पत्रांक- सीए / "अपर पुलिस महानिदेशक एस०टी०एफ० शिक्षक भर्ती / 2022 दिनांक 30 मई, 2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। "अपर पुलिस महानिदेशक, " के उपरोक्त पत्र के अनुसार शिक्षक भर्ती में हुयी फर्जी एवं अनियमित / नियुक्ति के सम्बन्ध में 176 शिक्षकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने का विवरण अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल टास्क फोर्स, टीसी-33 वी -2 विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ को अद्यतन - आप द्वारा प्रेषित नही की गयी है।

अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि, प्रत्येक दशा में 30 जून 2022 तक वांछित शिक्षकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की सूचना, प्राथमिकी की छायाप्रति के साथ "अपर पुलिस महानिदेशक" स्पेशल टास्क फोर्स, टीसी- 33 वी -2 विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ को विशेष वाहक द्वारा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ई-मेल आई०डी० upefaspo@gmail.com पर इसकी एक प्रति प्रेषित करते हुए महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कार्यालय को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। संलग्नक अपर पुलिस महानिदेशक, एस०टी०एफ० के उपरोक्त पत्र के द्वारा प्राप्त प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु जनपदवार सूची।

भवदीय,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2021 महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

      जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जनवि चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में शनिवार 10 अप्रैल, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर - 2020 है । ज0न0वि0 चयन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें   ज.न.वि.चयन परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ज.न.वि. चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरलीकृत कर ऑनलाइन कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवंम navodaya.gov.in/nys/en/Admission-JNVST / INVST-class/ के प्रवेश पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के निवास, उम्र, पात्रता इत्यादि का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा  उसके माता पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी की फोटो के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।  संलग्नक जे....