सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वित्तीय वर्ष 2020- 21 एवं 2021-22 में कमपोजिट ग्रांट एवं अन्य मदों से विद्यालयों में किए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु अवर अभियंताओं द्वारा निरीक्षण के संबंध में

कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट में 500 या अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय यदि जनपद में ऐसे विद्यालयों की संख्या 4 से कम हो तो 200 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों का चयन किया जायेगा 03 विकास खण्डों में अवस्थित कम से कम 10 ऐसे विद्यालयों की जांच की जायेगी। यदि किसी विद्यालय में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के साथ-साथ वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत निर्माण कार्यों मुख्यतः ए.सी.आर पुर्नर्निमाण हेतु भी धनराशि प्रेषित की गयी है तो उन विद्यालयों को प्राथमिकता पर लिया जायेगा।

जांच टीम द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों के लिये अवमुक्त

धनराशि के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिन्दुओं पर स्पष्ट आख्या उपलब्ध करायी जायेगी

(क) मुख्यालय द्वारा प्रेषित समस्त धनराशि का निर्धारित समय सीमा में उपभोग हुआ है कि नहीं। यदि नहीं तो इसके लिये उत्तरदायी कौन है। धनराशि उपभोग नहीं हुयी तो कहाँ संरक्षित है।

(ख) धनराशि उपभोग में विभागीय नियमों / निर्देशों का पालन किया गया है कि नहीं।

(ग) अवस्थापना सुविधा में कराये गये कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापरक कराये गये हैं अथवा नहीं।

• यदि विगत वर्षों / वर्तमान वर्ष के लिये किसी कार्यक्रम के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि अप्रयुक्त पड़ी है तो जांच टीम द्वारा गहन परीक्षण कर यह जानकारी प्राप्त की जायेगी कि किन विशिष्ट कारणों व परिस्थितियों से कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है और उनके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराया जायेगा। यदि स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं हो पाता है तो पूर्ण रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत कर मुख्यालय से समस्या का निराकरण कराया जायेगा।

जांच टीम के लिये रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था तथा टीम के साथ गाड़ियों की व्यवस्था, जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इस पर आने वाला व्यय जनपद के डी०पी०ओ० मैनेजमेन्ट मद से वहन किया जायेगा।

• जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अथवा अधिकृत अधिकारी / कर्मचारी द्वारा टीम को सभी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2021 महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

      जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जनवि चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में शनिवार 10 अप्रैल, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर - 2020 है । ज0न0वि0 चयन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें   ज.न.वि.चयन परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ज.न.वि. चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरलीकृत कर ऑनलाइन कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवंम navodaya.gov.in/nys/en/Admission-JNVST / INVST-class/ के प्रवेश पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के निवास, उम्र, पात्रता इत्यादि का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा  उसके माता पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी की फोटो के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।  संलग्नक जे....