सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वन्दे मातरम गायन के वीडियो अपलोडिंग को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में।

दिनांक 04 फरवरी, 2021 को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन अवसर पर वन्दे मातरम गायन के वीडियो अपलोडिंग को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,

कृपया मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या-265/चार-2021, दिनांक 30 जनवरी, 2021 (छायाप्रति संलग्न) तथा उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी के पूर्व पत्र सं0-246/ चार-2021, दिनांक 28 जनवरी, 2021 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता हेतु संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 04 फरवरी, 2021 के प्रातः 10:00 बजे वंदेमातरम का समवेत गायन होगा। इसी क्रम में चौरी चौरा एवं स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करने हेतु 'सैल्यूट मुद्रा में वन्दे मातरम् के प्रथम छन्द' गायन का व्यक्तिगत वीडियो ऑनलाइन/वेबसाइट पर अपलोड कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मिलित कराये जाने का निर्णय लिया गया है उद्त के कम में निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही अपेक्षित है:

1. गायन एवं वीडियो अपलोड हेतु प्रत्येक जनपद में कम्प्यूटर सहित इण्टरनेट सुविधायुक्त विद्यालयों /महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों/ अन्य उपयुक्त स्थलों को केन्द्र घोषित करते हुए एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनका नाम एवं मोबाईल नम्बर तथा गायन हेतु चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सूची संस्कृति विभाग को ईमेल-chaurichauragwr@gmail.com पर 02 फरवरी, 2021 सायं 04.00 बजे तक अवश्य प्रेषित कर दी जाये। केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में तकनीकी कर्मचारी भी उपलब्ध रहें।दिनांक 04 फरवरी 2021 को सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न ग्रामो/ "विद्यालयों/ स्थलो से प्रातः 08.30 बजे से प्रभातफेरी प्रारम्भ कर चौरी-चौरा गोरखपुर) सहित अपने जनपदो में स्थित समस्त प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 10.00 बजे तक पहुंचेगी। इस प्रभातफेरी में ए०एस०एस०. एन0सी0सी0 सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी / स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के बालेण्टियर्स को सम्मिलित किया जाये, जिन्हें प्रभात फेरी के स्लोगन पूर्व में ही उपलब्ध करा दिये जाये तथा उसका अभ्यास करा दिया जाये। प्रभात फेरी में चलने वाले बैनर भी पूर्व में तैयार करा लिये जाये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उल्लेखनीय कथनों को प्ले कार्ड के रूप में बनाकर पूर्व में ही वालेण्टियर्स को उपलब्ध करा दिये जाये। स्मारक रल पर बैठक व्यवस्था अत्याला सुरुचिपूर्ण उग से की जाये तथा उतने ही बच्चों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाये जितनी बैटने की व्यवस्था की जा सके कार्यक्रम स्थल पर बच्चों हेतु पानी तथा जलपान का प्रबन्ना किया जाये या कोविड-19 के अनुपालन हेतु जारी शासनादेशों के अनुपालन हेतु किसी उत्तरदायी अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नामित करते हुए मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की जाथे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख दिवस,Major day related to environment

पर्यावरण से संबंधित दिवस 1-राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस -5 जून  2-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस -14 दिसंबर  3-राष्ट्रीय आद्र भूमि दिवस  -2 फरवरी  4-मानवाधिकार दिवस -10 दिसंबर 5- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -28 फरवरी  6-विश्व मृदा दिवस- 5 दिसंबर 7- विश्व वन्यजीव दिवस -3 मार्च  8-विश्व घरेलू गौरैया दिवस- 20 मार्च  9- विश्व जेब ईंधन दिवस -10 अगस्त 10- विश्व हाथी दिवस- 12 अगस्त  11-राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस -2 दिसंबर 12- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस- 26 नवंबर  13-विश्व वानिकी दिवस -  21 मार्च  14-विश्व जल संरक्षण- 22 मार्च  15- विश्व ओजोन दिवस -16 सितंबर  16-विश्व मौसम और विज्ञान दिवस -23 मार्च  17-विश्व स्वास्थ्य दिवस -7अप्रैल 18-अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर 19- विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर  20-विश्व्व शाकाहार दिवस- 1 अक्टूबर   21-  विश्व प्राकृतिक आवास दिवस- 3 अक्टूबर   22- विश्व स्वास्थ्य दिवस -7 अप्रैल  23-जल संसाधन दिवस -10 अप्रैल  24-पृथ्वी दिवस -22 अप्रैल  25-वन्य ...

भारत के राज्य ,उनकी राजधानी ,राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भारत का नवीनतम केंद्रीय मंत्रिमंडल

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2021 महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

      जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जनवि चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में शनिवार 10 अप्रैल, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर - 2020 है । ज0न0वि0 चयन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें   ज.न.वि.चयन परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ज.न.वि. चयन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरलीकृत कर ऑनलाइन कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवंम navodaya.gov.in/nys/en/Admission-JNVST / INVST-class/ के प्रवेश पोर्टल पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के निवास, उम्र, पात्रता इत्यादि का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा  उसके माता पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी की फोटो के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।  संलग्नक जे....